highlightDehradun

अग्निवीर योजना के विरोध में उतरी कांग्रेस, सरकार पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अग्निवीर योजना की खामियों को प्रमुखता से उठाने जा रही है। आज अखिल भारतीय कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण सिंह डाबर ने प्रेस वार्ता करते हुए अग्निवीर योजना और ओआरओपी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

अग्निवीर योजना है युवा विरोधी

अखिल भारतीय कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण सिंह डाबर ने अग्निवीर योजना को युवा विरोधी बताया है। डाबर का कहना है कि अगर 2024 में इंडिया एलाइंस की सरकार आती है तो इस स्कीम को बंद कर देगी।

देश में एंटी मोदी लहर हो चुकी है शुरू

कैप्टन प्रवीण सिंह डाबर ने कहा कि सरकार ने अग्निवीर योजना को लॉन्च करने से पहले फौज के लिए रिक्रूटमेंट किए थे। लेकिन उस रिक्रूटमेंट में पास होने वाले करीबन डेढ़ लाख युवा दिल्ली में आंदोलनरत हैं। सरकार उन्हें फौज में नहीं ले रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने ये तय किया है कि मार्च से पहले तकरीबन 30 लाख पूर्व सैनिकों से संपर्क स्थापित करके उन युवाओं के लिए न्याय मांगा जाएगा।

अग्निवीर योजना के खिलाफ जुटाया जाएगा समर्थन

अग्निवीर योजना के खिलाफ समर्थन जुटाया जाएगा। डाबर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तीसरी बार फिर नहीं आने वाले हैं। देश में एंटी मोदी लहर शुरू हो चुकी है। देश का एक भी पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन और अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा को वोट नहीं देने वाला है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button