Big NewsPauri Garhwal

गुलदार की दहशत: श्रीनगर समेत एक दर्जन गांवों में नाईट कर्फ्यू, बंद रहेंगे स्कूल

प्रदेशभर में पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों तक गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। श्रीनगर व आस-पास के क्षेत्रों में लगातार गुलदार की सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रीनगर नगर क्षेत्र सहित एक दर्जन गांवों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। बता दें गुलदार श्रीनगर में अभी तक दो बच्चों को निवाला बना चुका है। जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।

नौ फरवरी तक रहेगा नाईट कर्फ्यू

जिला प्रशासन की ओर से नाईट कर्फ्यू सात फरवरी से नौ फरवरी तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इसके अलावा खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में बुधवार को भी अवकाश घोषित किया गया था।

इन गांवो में लगाया नाईट कर्फ्यू

श्रीनगर की एसडीएम नूपुर वर्मा ने बताया कि गुलदार की सक्रियता को देखते हुए डीएम पौड़ी के निर्देशों पर श्रीनगर नगर क्षेत्र के साथ ही ग्राम श्रीकोट, ढिक्वाल गांव, सरणा, बुघानी, जलेथा, भटोली, ग्वाड़, रैतपुर, कोठगी, खिरसू में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

गुलदार दो बच्चों को बना चुका है निवाला

बता दें श्रीनगर में गुलदार ने बीते दिनों पहले चार वर्षीय मासूम और 11 साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था। घटना के बाद वन विभाग की ओर से तीन पिंजरे लगाए गए हैं। बावजूद उसके गुलदार अभी पकड़ में नहीं आया है। ऐसे में गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है।

जिला प्रशासन ने बंद करवाए स्कूल

वहीं श्रीनगर व अन्य गांवों में समस्त विद्यालयों में आठ फरवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है। गुलदार के डर के कारण लगाया गए नाइट कर्फ्यू के कारण दुकानदार शाम छह बजते ही दुकानें बंद कर घर जा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button