highlightDehradun

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के IFS अफसर लगा पर महिला उत्पीड़न का आरोप, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आज पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आईएफएस रैंक के अफसर पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गरिमा दसौनी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

आईएफएस रैंक के अधिकारी पर लगा उत्पीड़न का आरोप

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेंबर सेक्रेट्री आईएफएस रैंक के सुशांत पटनायक ने अपनी एक जूनियर का एक बार नही बल्कि कई बार उत्पीड़न किया है। उन्होंने बताया की जिसके साथ उत्पीड़न हुआ वो उत्तरकाशी से भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल सिंह रावत की बेटी हैं।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

इसके साथ ही उन्होंने बताया उत्तरकाशी से पूर्व विधायक की बेटी द्वारा लिखित में प्रदेश के डीजीपी से शिकायत की गई है। लेकिन शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने सवाल किया है कि क्या अंकिता भंडारी की तरह ही गोपाल सिंह रावत की बेटी की चीख भी अनसुनी ही रह जाएगी।

सुशांत पटनायक पर महिला उत्पीड़न का ये पहला मामला नहीं

गरिमा दसौनी ने कहा की सुशांत पटनायक पर महिला उत्पीड़न का ये पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पहले भी कई बार उन पर आरोप लग चुके हैं। गरिमा दसौनी ने कहा सरकार को उस अधिकारी पर लगे आरोपों की जांच कर जल्द-जल्द से कार्रवाई करनी चाहिए ।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button