highlightUttarakhand

परीक्षा पर चर्चा में खटीमा की स्नेहा ने पूछा सकारात्मक कैसे रहें ?, PM ने दिया ये जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में देशभर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदेश के बच्चों ने भी इसका सीधा प्रसारण सुना। इस दौरान खटीमा की स्नेहा त्यागी ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि सकारात्मक कैसे रहें जिस पर पीएम मोदी ने बेहद ही सरल और उम्दा जवाब दिया। जिसे सुनकर छात्र-छात्रएं खुश हो गए।

खटीमा की स्नेहा ने पूछा सकारात्मक कैसे रहें

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का खटीमा के एक निजि स्कूल की स्कूली कक्षा सात की छात्रा स्नेहा त्यागी ने पीएम मोदी से सवाल किया। स्नेहा ने पूछने से पहले पीएम मोदी को रण स्पर्श प्रणाम कहा। जिसके बाद उसने पूछा कि हम आपकी तरह सकारात्मक कैसे हो सकते है?

पीएम मोदी के जवाब ने जीता छात्रों का दिल

पीएम मोदी ने स्नेहा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘जो मेरी प्रकृति है जो मुझे काफी उपकारक लगी है, मैं हर चुनौती को चुनौती देता हूं’। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनौतियां जाएंगी, स्थितियां सुधार जाएंगी। इसकी प्रतीक्षा करते हुए वो सोए नहीं रहते हैं बल्कि इसके कारण उनको नया-नया सीखने को मिलता है। पीएम मोदी के इस जवाब ने छात्र-छात्राओं का दिल जीत लिया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button