highlightNainital

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के नाम से बनाई फेक फेसबुक ID, फिर अपलोड कर दी अश्लील फोटो 

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के नाम से किसी ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर उस पर युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर दी। मामले का संज्ञान लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कुमाऊं कमिश्नर के नाम से बनाई फेक फेसबुक ID

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के नाम से फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले के खिलाफ पुलिस की साइबर सेल जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले में अभी मुकदमा नहीं लिखा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सक्रिय रहते हैं। फेसबुक और यू-ट्यूब पर उनके लाखों फाॅलोअर हैं। उनके खास अंदाज के लाखों लोग दिवाने हैं।

स्क्रीनशॉट हो रहा वायरल

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अश्लील फोटो अपलोड होने के बाद जैसे ही लोगों ने इसे देखा तो इसके स्क्रीनशॉट लेकर वायरल करना शुरू कर दिया। जैसे ही कुमाऊं कमीश्नर को मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने इसमें कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी अज्ञात ने दीपक रावत आईएएस ऑफीसर नाम से फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाया था। इस अकाउंट से फेसबुक स्टोरी विकल्प से अश्लील फोटो लगाई गई थी। पुलिस का कहना है कि डाटा मिलने में दो से तीन दिन लग सकते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button