Big NewsNainital

CBI का एक्शन, जाल बिछा कर रिश्वत मांगने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ा

सीबीआई की टीम ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रिश्वत मांगने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के एक दिन पहले से ही जाल बिछा दिया था।

CBI रिश्वत मांगने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को दबोचा

हल्द्वानी में सीबीआई ने पार्किंग से सवारी भरने के लिए टैक्सी चालक से रिश्वत मांग रहे रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर को पकड़ा है। सीबीआई ने एक दिन पहले ही इसके लिए जाल बिछा दिया था। लेकिन मंगलवार को मौका नहीं मिला तो बुधवार को उसे पकड़ा गया।

ऐसे बिछाया था जाल

मिली जानकारी के मुताबिक टैक्सी चालक मो. इरशाद ने 15 जनवरी को सीबीआई से शिकायत की थी। जिसके बाद सीबीआई ने उसे पकड़ने के लिए मंगलवार सुबह से ही स्टेशन पर कर्मचारी दो-दो के गुट में टहल रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें यात्री समझा। जिसके बाद सीबीआई ने ये कार्रवाई की।

मंगलवार को ही हल्द्वानी पहुंच गई थी CBI की टीम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम बीते मंगलवार को ही हल्द्वानी पहुंच गई थी। टीम में शामिल करीब आठ सदस्य अलग-अलग ग्रुप्स में बंटकर जानकारी जुटा रहे थे। इसके साथ ही टीम के सदस्य रेलवे स्टेशन पर भी पड़ताल कर रहे थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button