Pauri GarhwalBig News

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे से हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कार देवीखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई।

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर दर्दनाक हादसा

हादसा गुरुवार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कार पौड़ी से कोटद्वार की ओर जा रही थी। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में एक व्यक्ति सवार था।

स्कूली बच्चों ने दी हादसे की जानकारी

हादसे की जानकारी स्कूली बच्चों ने लोगों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के दौरान कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मृतक के शव को पोस्र्टमार्टम के लिए भिजवाया

एसडीआरएफ के जवानों ने मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button