Big NewsNainital

संदिग्ध हालात में रिजॉर्ट कर्मचारी का शव मिलने से मचा हड़कंप, नहीं चल पाया मौत के कारणों का पता

मंगलवार सुबह नैनीताल जिले के ग्राम पंचायत लेटीबूंगा स्थित एक रिजॉर्ट में कर्मचारी का शव संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धानाचूली का रहने वाला है युवक

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह लेटीबूंगा क्षेत्र में एक युवक फांसी के फंदे से लटका होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने रिजॉर्ट प्रबंधक और कर्मियों से पूछताछ की। युवक की पहचान संतोष कुमार (23) पुत्र दीवान चंद्र निवासी अघरिया धानाचूली के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

मृतक के परिजनों को पुलिस ने जानकारी दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों के साथ रिजॉर्ट में जाकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। लेकिन इसमें भी युवक की मौत के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता

पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं सौंपी गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button