Big NewsDehradun

PMKSY में लापरवाही बरतने पर एक्शन, कृषि मंत्री के निर्देश पर अधिकारी सस्पेंड

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव कृषि विनोद कुमार सुमन को जिले देहरादून के रायपुर के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजदेव पंवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में बरती गई अनियमितता पर निलंबन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में सचिव कृषि ने निलंबन का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

कृषि मंत्री ने विभागीय करवाई के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में लापरवाही के सामने आने के बाद कृषि मंत्री ने महानिदेशक कृषि को निर्देशित किया है कि तत्काल प्रकरण में संलिप्त न्याय पंचायत प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी और सेवानिवृत विकासखंड प्रभारी विनोद धस्माना का स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियम अनुसार विभागीय कर्रवाई की जाए।

योजनाओं में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

सचिव की ओर से जारी आदेश में मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह को योजना का सत्यापन और निरीक्षण न करने और अपने दायित्वों में लापरवाही करने के कारण 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्पष्टीकरण के उपरांत विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा योजनाओं में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

dehradun
dehradun

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button