Big NewsNainital

यहां संदिग्ध परिस्थितियों में बाबा की मौत, मचा हड़कंप

नैनीताल जिले के रामनगर में रेलवे स्टेशन के पास के बाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बाबा की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रेलवे स्टेशन के पास पड़ा हुआ था शव

रामनगर के रेलवे स्टेशन के पास एक घूमंतू बाबा का शव पड़ा हुआ था। पुलिस को इसकी जानकारी किसी राहगीर ने डायल 112 पर जानकारी दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर एसआई दीपक बिष्ट मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि बाबा की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से खबिंदर सिंह (45) पुत्र प्रेम सिंह निवासी कुर्मांचल कॉलोनी काशीपुर के रूप में हुई है।

पांच साल पहले त्याग दिया था घर

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा काफी समय से इधर-उधर घूमते हुए नजर आते थे। एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल के मुताबिक सुखबिंदर सिंह शादीशुदा है और उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। सुखविंदर की बहन ने बताया कि पांच साल पहले सुखबिंदर ने दीक्षा ली थी।

दीक्षा लेने के बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और वो कभी वापस अपने घर नहीं आए। आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने के कारण बाबा की मौत हुई होगी। मौत का सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button