National

Gold-silver rate: जानिए आज कितने हुए सोने और चांदी के दाम

देश में आज के सोने-चांदी के दाम अपडेट हो चुके हैं। आज भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है जबकि तांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइये जानते हैं क्या है आज वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के दाम।

सोने के दाम में गिरावट (Gold-silver rate)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 63, 450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं बीते कारोबारी सत्र में 10 ग्राम गोल्ड 63, 350 रुपये था। वैश्विक बाजारों में सोना 2,040 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे।

चांदी में नहीं हुआ कोई बदलाव

आज चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वैश्विक बाजारों में चांगी दोनों मामूली गिरावट के साथ 23.03 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थी।

शहरों में 10 ग्राम सोने की कीमत

दिल्ली 63,400 रुपये

मुंबई 63,270 रुपये

कोलकाता 63,270 रुपये

चैन्नई 63,930 रुपये

बेंगलुरु 63,270 रुपये

हैदराबाद 63,270 रुपये

चंडीगढ़ 63,400 रुपये

जयपुर 63,400 रुपये

पटना 63,300 रुपये

लखनऊ 63,400 रुपये

Back to top button