DehradunBig News

JOLLYGRANT AIRPORT परिसर में दौड़ता दिखा गुलदार, CCTV में हुआ कैद

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक बार फिर गुलदार दौड़ता दिखाया दिया। जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

कुत्तों के पीछे दौड़ता दिखाई दिया गुलदार

सीसीटीवी फुटेज बीती रात का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में गुलदार टर्मिनल के सामने कार्गो क्षेत्र में दो कुत्तों के पीछे भागता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद से एयरपोर्ट प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं। बता दें इससे पहले भी एयरपोर्ट और इसके आसपास के क्षेत्र में गुलदार देखे जा चुके हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप

बता दें देहरादून एयरपोर्ट पर रात तक भी फ्लाइटों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा तमाम विभागों के कर्मचारी और अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर गुलदार का दिखना काफी खतरनाक है। एयरपोर्ट प्रशासन ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button