Big NewsTehri Garhwal

रोडवेज बस के ब्रेक फेल, यात्रियों में मची चीख-पुकार, एक महिला की मौत

टिहरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक ना लगने के कारण एक महिला जान बचाने के लिए बस से कूद गई। हादसे में महिला की मौत हो गई।

रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल

हादसा रविवार का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है नरेंद्रनगर के बगरधार चढ़ाई पर प्रेशर पाइप फटने से बस ढलान पर पीछे की ओर जाने लगी। इस दौरान हड़बड़ाहट में एक महिला अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद गई। ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।

जान बचाने के लिए बस से कूदी महिला की मौत

आनन-फानन में घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान चंखी देवी (55) पत्नी भगवान सिंह निवासी चंबा के रूप में हुई। बताया जा रहा है हादसे के दौरान बस में मृतक महिला समेत 35 यात्री सवार थे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button