highlightUdham Singh Nagar

संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, तीन दिन पहले दोस्तों के साथ निकला था घर से

उधम सिंह नगर जिले में तीन दिन पहले अपने दोस्तों के साथ घर से निकले एक युवक का संदिग्ध अवस्था में नदी से शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को नदी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

खकरा नदी में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। ग्रामीणों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर ग्राम सलामत के ग्रामीणों ने पुलिस को खाकरा नदी में एक शव देखा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।

तीन दिन पहले दोस्तों के साथ निकला था घर से

जेब से आधार कार्ड के मृतक की पहचान अजीत सिंह राणा (20) पुत्र आनंद सिंह राणा निवासी बिचुआ थाना नानकमत्ता के रूप में हुई। परिजनों का कहना है कि तीन दिन पहले उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ घर से गया। जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।

शरीर पर चोट का नहीं है कोई निशान

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं है। अभी तक मौत के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button