Big NewsNainital

संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला 10 साल की बच्ची का शव, हत्या या आत्महत्या ?, पुलिस जांच में जुटी

नैनीताल जिले के तल्लीताल क्षेत्र में एक 10 साल की बच्ची का शव फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची का शव संदिग्ध हालत में अपने ही घर के अंदर फंसे से लटकता हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फंदे से लटका मिला 10 साल की बच्ची का शव

तल्लीताल में एक 10 साल की बच्ची का शव उसी के घर में संदिग्ध हालत में फंदे से लटका हुआ मिला है। मौत के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

दो छोटी बहनों के साथ घर पर ही थी बच्ची

मिली जानकारी के मुताबिक नेपाली मूल की 10 साल की बच्ची अपने परिवार के साथ तल्लीताल में रहती है। शुक्रवार को बच्ची के पिता अपने काम पर चले गए और मां भी किसी काम से बाजार गई हुई थी। इस दौरान बच्ची अपनी दो छोटी बहनों के साथ घर पर ही थी। दोपहर एक बजे पिता घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद था। जबपिता ने छोटी बेटी को अंदर भेजकर दरवाजा खुलवाया तो उनकी आंखें फटी रह गई।

मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता

पिताने दस साल की बेटी फंदे पर मूर्छित देखा तो उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल मामले में बच्ची के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button