Nainitalhighlight

Corona JN1 Variant को लेकर कितना तैयार है उत्तराखंड, जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

कोविड के नए वेरिएंट JN1 को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हल्द्वानी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस बात का दावा किया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कोविड के नए वेरिएंट को लेकर बैठक हो चुकी है।

अस्पतालों को दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच JN1 को लेकर बैठक हो चुकी है। बैठक के बाद राज्य सरकार ने एसओपी भी जारी कर दी है। जिसमें सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

जल्द कराई जाएगी मॉक ड्रिल

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही राज्य के सभी अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल भी आयोजित होगी। फिलहाल राज्य में कोविड के नए वेरिएंट JN1 का कोई मामला सामने नहीं आया है। बावजूद इसके एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित किये जा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button