highlightUdham Singh Nagar

स्कूटी सवार को कैंटर ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

उधम सिंह नगर जिले में हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। लालपुर से ड्यूटी करके अपने घर को लौट रहे एक स्कूटी सवार युवक को कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

स्कूटी सवार को कैंटर ने मारी टक्कर

यूएस नगर में एक युवक अपनी ड्यूटी खत्म कर लालपुर से अपने घर इस्सरपुर स्कूटी से जा रहा था। इस दौरान मिलक गांव के पास स्कूटी सवार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

गाड़ी चलाने का काम करता था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक इस्सरपुर थाना शीशगड़, बरेली निवासी किशोर पाल (22) पुत्र स्व. सोमपाल उधम सिंह नगर के लालपुर में एक भाजपा नेता की गाड़ी चलाता था। जिसके लिए रोज वो घर से स्कूटी से ही आता-जाता था। बताया जा रहा है कि रविवार की रात वो अपने काम से घर की ओर जा रहा था। तभी रात करीब आठ बजे उसकी स्कूटी को कैंटर ने मिलक चकौनी गांव के पास टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कैंटर चालक वाहन छोड़ फरार

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस से पहले को कैंटर चालक को पकड़ पाता वो अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button