Entertainmenthighlight

Arbaaz Khan Wedding: अरबाज ने शेयर की शादी की पहली तस्वीरें, एक दूजे में खोए दिखे न्यूली वेड

Arbaaz Khan-Sshura Khan Wedding: बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी कर ली। कपल ने अर्पिता खान के घर पर निकाह सेरेमनी का आयोजन किया। इस शादी में बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हुए। ऐसे में शादी से कपल की पहली तस्वीरें सामने आई है।

न्यूली वेड कपल की तस्वीरें आई सामने

अरबाज खान और शूरा खान मैरिड है। ऐसे में इस न्यूली वेड कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां अरबाज ने फ्लोरल प्रिंट और बेज कलर की पैंट पहने काफी जंच रहे थे। तो वहीं शूरा गोल्डन ब्लाउज और पेस्टल कलर के पिंक लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थी। लुक को कम्पलीट करते हुए हुए उन्होंने सिर पर मैचिंग दुपट्टा और हेवी ज्वेलरी कैर्री की थी।

सिंपल और सोबर लुक में नजर आए कपल

अरबाज ने सोशल मीडिया पर शादी की पहली तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा ‘अपनों की मौजूदगी में हम दोनों आज एक दूसरे के हमेशा हमेशा के लिए हो चुके है।

इस स्पेशल दिन पर आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए।’ बता दें की दोनों ही सिंपल और सोबर लुक में काफी खूबसूरत लग रहे थे। शादी में अरबाज का बेटा अरहान भी शामिल था। अरहान ने कपल के फोटो खिचवाई। साथ ही डांस भी किया।

शादी में इन सितारों ने की शिरकत

शादी के 19 साल बाद अरबाज और मलाइका अलग हो गए थे। जिसके बाद दोनों अपनी अपनी जिंदगी में मूव ऑन हो चुके है। जहां मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। तो वहीं अरबाज ने शूरा के साथ निकाह कर लिया। निकाह में रवीना टंडन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा आदि कलाकार शामिल हुए थे।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button