Dehradunhighlight

वित्त मंत्री ने आम बजट के लिए जनता से मांगें सुझाव, जारी किया व्हाट्सप्प नंबर

वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के वर्ष 2024-25 के बजट के लिए जनता के सुझाव मांगे हैं। जो 10 जनवरी 2024 तक बजट की वेबसाईट, ई-मेल के साथ ही व्हाट्सअप नंबर पर भी भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य का बजट जनता का बजट होगा। जो जनता के द्वारा जनभावनाओं के अनुरूप बनाया जाएगा।

बजट के लिए जनता से मांगे सुझाव

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस वर्ष भी हमने बजट निर्माण में कुछ सुधार प्रारम्भ किये हैं। प्रदेश में विभिन्न विभागों एवं सार्वजनिक संस्थाओं में कार्यरत मानव संसाधन की सटीक जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किये हैं।

जेंडर बजट के प्राविधान की व्यवस्था

वित्त मंत्री ने बताया कि पहली बार विभागाध्यक्ष के स्तर पर आईएफएमएस पोर्टल पर स्वीकृत व कार्यरत पदों का पूर्ण विवरण भरने के बाद ही बजट की मांग करने का प्राविधान किया गया है। सचिव स्तर पर विभाग में संचालित योजनाओं के लिए जेंडर बजट का प्राविधान किये जाने की व्यवस्था की गयी है।

सचिवों को किया निर्देशित

प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बजट निर्माण में जनता की सहभागिता के लिए पिछले साल में प्राप्त सुझाव का संज्ञान लेने के लिए सभी सचिवों को निर्देशित भी किया गया है। इस साल भी जनता के सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। जो कि आगामी 10 जनवरी तक दे सकते हैं।

यहां भेजें सुझाव

वेबसाईट https://budget.uk.gov.in/feedback

ई-मेल budget- uk@nic.in

व्हाट्सअप नं 9520820683

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button