Dehradunhighlight

जंगल से मिला युवती का अधजला शव, पुलिस ने किया प्रेमी को गिरफ्तार

ऋषिकेश के जंगल में 13 दिन से लापता युवती का शव अधजला हालत में मिला। पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जंगल से मिला युवती का अधजला शव

मृतका की पहचान विनीता भंडारी (21) पुत्री महावीर सिंह भंडारी निवासी ढालवाला के रूप में हुई। बताया जा रहा है युवती चार दिसंबर से लापता थी। मिली जानकारी के मुताबिक मृतका के पिता ने मुनि की रेती में युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

cctv के आधार पर की युवती की तलाश

पुलिस ने जब युवती की तलाश की तो सीसीटीवी में विनीता चार दिसंबर को 11 बजकर आठ मिनट पर नटराज चौक के पास अकेले देहरादून की ओर जाती दिखी। उसके बाद करीब 11 बजकर 32 मिनट पर युवती का मोबाइल बंद हो गया। युवती की आखिरी लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने विनीता की तलाश इसी क्षेत्र में की।

युवती के प्रेमी को किया गिरफ्तार

युवती की तलाश करने पर मातृज चौक से एक किमी आगे हाईवे से लगे जंगल में युवती का शव अधजला हालत में मिला। युवती की शिनाख्त के बाद उसके प्रेमी अर्जुन रावत को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button