Big NewsNainital

बुजुर्ग का कंकालनुमा शव मिलने से मचा हड़कंप, सात दिन पहले हो गए थे लापता

नैनीताल में एक बुजुर्ग का कंकालनुमा शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव की पहचान सात दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग के रूप में हुई है।

बुजुर्ग का कंकालनुमा शव मिलने से मचा हड़कंप

नैनीताल में सात दिन पहले एक बुजुर्ग लापता हो गए थे। सात दिन बाद बुजुर्ग का जंगल से कंकालनुमा शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया। शव की पहचान होने के बाद पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।

सात दिन पहले हो गए थे लापता

मिली जानकारी के मुताबिक सात दिसंबर को दिलीप सिंह निवासी नाथूपुर छोई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके पिता लाल सिंह (76) लापता हो गए हैं। इसके साथ ही ये भी बताया कि वो मानसिक रूप से थोड़े कमजोर हैं। तब से लेकर पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी हुई थी।

छोई के जंगल से बरामद हुआ शव

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को पुलिस को बुजुर्ग का शव छोई के जंगल में कंकालनुमा स्थिति में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button