Big NewsDehradun

देहरादून में अब ये संभालेंगे यातायात व्यवस्था, SSP ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अस्थाई अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर एसएसपी दहरादून सख्त नजर आ रहे हैं। एसएसपी ने सोमवार को शहर के व्यस्ततम मार्गों और चौराहों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

SSP ने किया व्यस्ततम मार्गों व चौराहों का निरीक्षण

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने देहरादून के व्यस्ततम तथा यातायात के दबाव वाले मार्गों राजपुर रोड, ईसी रोड, चकराता रोड, सहारनपुर रोड आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा इन मार्गों पर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए सड़कों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण और ठेली आदि को हटाने के साथ ही अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सभी थाना प्रभारियों को किया निर्देशित

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में दुकानों के बाहर अव्यवस्थित रूप से की जा रही पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यापारियों के साथ मीटिंग कर लें। प्रत्येक क्षेत्र में 20 से 25 दुकानदारों का एक ग्रुप बनाया जाए। जिनके द्वारा आपसी सहमति से अपने निजी व्यय पर अपने क्षेत्र में दुकानों के बाहर वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग हेतु एक व्यक्ति को यातायात मित्र के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

यातायात मित्रों को किया जाएगा नियुक्त

एसएसपी ने कहा कि हर क्षेत्र में दुकानों के बाहर व्यापारी वर्ग की सहमति से सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु यातायात मित्रों को नियुक्त किया जाएगा। जिसे यातायात पुलिस द्वारा ट्रेेनिंग तथा वर्दी दी जाएगी। जो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि दुकानों के बाहर वाहनों की पार्किंग से यातायात व्यवस्था बाधित न हो और न ही अनावश्यक रूप से दुकानों के बाहर कोई वाहन खड़ा रहे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button