Big NewsNainital

नैनीताल : बाघ के हमले के बाद DM ने दिए निर्देश, क्षेत्र के स्कूल बंद कर जल्द बाघ को पकड़ा जाए

बीते कुछ समय से कुमाऊं में वन्य जीवों के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन बाघ और तेंदुए के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। एक हफ्ते में ही तीन से ज्यादा लोग बाघ और तेंदुए के हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं। एक हफ्ते के भीतर नैनीताल जिले में बाघ और तेंदुए के हमले में तीन लोगों की मौत हुई है।

बाघ के हमले के बाद DM ने दिए निर्देश

नैनीताल में बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद से लोगों में आक्रोश है। लोग लगातार बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। डीएम ने जल्द से जल्द से बाघ को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।

बाघ को जल्द घोषित किया जाए आदमखोर

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने प्रभागीय वन अधिकारी को जल्द से जल्द बाघ को आदमखोर घोषित कर पकड़ने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पुलिस ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

नैनीताल आदेश जारी

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button