Entertainment

Kannada Actress Leelavathi Death: कन्नड़ एक्ट्रेस लीलावती का 85 की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

Kannada Actress Leelavathi Death: कन्नड़ इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा लीलावती अब इस दुनिया में नहीं रही। 85 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

नेलमंगला के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। अभिनेत्री के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और फिल्मी जगत से जुड़ें कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी अभिनेत्री के निधन पर शोक जताया है।

PM मोदी ने लीलावती के निधन पर किया दुख जाहिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ( ट्विटर) पर एक ट्वीट कर लीलावती के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने लिखा, “फेमस कन्नड़ एक्ट्रेस लीलावती जी के निधन के बारे में जानकर अफ़सोस हुआ।

सिनेमा की आइकॉन, उन्होंने कई फिल्मों में अपनी वर्सटाइल एक्टिंग से सिल्वर स्क्रीन का मान बढ़ाया। उनके टैलेंट और आइकोनिक रोल हमेशा याद और प्रशंसित किये जाएगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं। शांति।”

कर्नाटक के CM ने भी जताया दुख

अदाकारा के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने लिखा, “अनुभवी कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती के निधन की खबर दर्दनाक है. अभी पिछले हफ्ते, उनकी बीमारी के बारे में सुनने के बाद, मैंने उनके घर का दौरा किया, उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनके बेटे विनोद राज से बात की।

मेरा यह विश्वास गलत है कि कई दशकों तक अपने मनमोहक अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली लीलावती ठीक हो जाएंगी और अधिक समय तक हमारे साथ रहेंगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतक की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिल सके।”

600 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी है लीलावती

लीलावती दोनों थिएटर और फिल्मों में काम कर चुकी है। अभिनेत्री ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु सभी इंडस्ट्री में काम किया है। अदाकारा 600 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है। अभिनेत्री भक्त कुंभारा, भक्त प्रह्लाद, संत तुकाराम, मन मेच्चिदा मद्दी और मांगल्य योग में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस है। अभिनेत्री काफी वर्षों से अपने बेटे एक्टर विनोद राज के साथ नेलमंगला में रह रही है।

Back to top button