Nainitalhighlight

ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, महिला को काफी देर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

भूसे के ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक महिला को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला की स्कूटी में बैठा युवक चोटिल हो गया।

ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर

हादसा गुरुवार रात नैनीताल रोड का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गीता मेहरा निवासी दक्ष चौराहा अपने पडोसी शेखर तिवारी के साथ स्कूटी से नैनीताल रोड से निकल रही थी। सब्जी मंडी के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में महिला की मौत

हादसे में स्कूटी चला रहा युवक छिटककर सड़क के किनारे गिर गया जबकि गीता स्कूटी में ही फंस गई और ट्रक उसे घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। राहगीरों ने ट्रक को रुकवाया। लेकिन तब तक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी।

ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

हादसे में महिला का शव भी बुरी तरह से कुचल गया था। जबकि शेखर चोटिल हो गया। मृतका का पति फौज में तैनात बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि चालक सहित ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button