Nainitalhighlight

हाईकोर्ट ने किए जिला जजों के बंपर तबादले, देखें लिस्ट

हाईकोर्ट ने बुधवार शाम उच्च न्यायिक सेवा के कई न्यायधीशों के तबादले किए। देर शाम आदेश की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। बता दें प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय व पूर्व जिला जज नैनीतात नरेंद्र दत्त को बागेश्वर का जिला जज बनाया गया है।

हाईकोर्ट ने किए जिला जजों के बंपर तबादले

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरत आशीष नैथानी की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट में प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय नरेंद्र दत्त को बागेश्वर का जिला जज बनाया गया है। वहीं बागेश्वर के जिला जज राजीव खुल्बे को प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय देहरादून बनाने की संस्तुति शासन से की गई है।

Nainital

ऋषिकेश के अपर जिला जज द्वितीय विजय लक्ष्मी विहान को नैनीताल का अपर जिला जज द्वितीय बनाया गया है। बताते चलें यह पद अभी तक रिक्त था। देहरादून के प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय नितिन शर्मा को प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय बनाये जाने की संस्तुति की गई है।

रुद्रपुर के परिवार न्यायालय की न्यायाधीश नीतू जोशी को काशीपुर लेबर कोर्ट का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। रुद्रपुर की द्वितीय अपर जिला जज शादाब बानो को रुद्रपुर का जज परिवार न्यायधीश बनाया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button