Dehradunhighlight

इंवेस्टर्स समिट और POP को लेकर पुलिस ने कसी कमर, चलाया जा रहा सत्यापन अभियान

राजधानी देहरादून में आगामी आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इसके साथ ही नौ दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड भी है। दोनों ही कार्यक्रमों को लेकर देहरादून पुलिस ने अपनी कमर कस ली है।

इंवेस्टर्स समिट और POP को लेकर पुलिस ने कसी कमर

देहरादून पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लगातार आईएमए प्रशासन और एसपीजी के साथ बैठक कर रही है। इसके साथ ही पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए लगातार सत्यापन और चेकिंग अभियान चलाये हुए है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने IMA प्रशासन और एसपीजी के अधिकारियों के साथ दोनों कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया।

सुरक्षा के लिहाज से दोनों कार्यक्रम हैं काफी महत्वपूर्ण

दोनों कार्यक्रम सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं। आईएमएम में पासिंग आउट परेड के दौरान हमेशा आतंकी खतरा बना रहता है। इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करना पुलिस के लिए किसी चनौती से कम नहीं है। इसके साथ ही इन्वेस्टर समिट में कई बड़े निवेशक शामिल होंगे।

भारी संख्या में पुलिस फोर्स रहेगी तैनात

एफआरआई के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा। जबकि पीओपी के दौरान अंदर की सुरक्षा आईएमए के पास रहेगी। जबकि बाहरी सुरक्षा जिला पुलिस के पास रहेगा। दोनों कार्यक्रमों के मद्देनगर पुलिस ने सत्यापन और चेंकिग अभियान शुरू कर दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button