Udham Singh Nagarhighlight

बदमाशों ने किया गैस कटर से ATM मशीन काटने का प्रयास, सायरन बजते ही…

उधमसिंह नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला काशीपुर से सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया। तभी एटीएम का सायरन बज गया और गश्त कर रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

गैस कटर से ATM मशीन काटने का प्रयास

घटना रामनगर रोड की है। रामनगर रोड में स्थित PNB के ATM मशीन को चोरों ने गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मशीन काटते समय अचानक सायरन बजने लगा। इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए।

ATM के बाहर नहीं है कोई सुरक्षा कर्मी तैनात

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पीएनबी के एटीएम मशीन को काटने की कोशिश की गई थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की पीएनबी के एटीएम मशीन में फिलहाल कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है। इस संबंध में कई बार बैंक के अधिकारियों से कहा गया है।

आरोपियों की तलाश जारी

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि बैंक प्रबंधन को शहर से बाहर की एटीएम मशीन शाम होते ही बंद करने को कहा गया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button