Big NewsUdham Singh Nagar

अपने ही कमरे में मिला अधेड़ का शव, परिजनों में मचा हड़कंप

उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में एक अधेड़ का शव उसी के कमरे से मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

अपने ही कमरे में मिला अधेड़ का शव

दिनेशपुर के कलीनगर में एक अधेड़ का शव उसी के कमरे से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार निवासी कलीनगर अजीत दास (48)पुत्र अविनाश दास अपनी मां के साथ घर पर रहता था।

टुकटुक चलाकर करता था जीवन यापन

बता दें कि मृतक अपनी आजीविका के लिए टुकटुक चलता था। मृतक की बीवी और बच्चे दिल्ली में रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले मृतक की अपनी पत्नी से फोन पर कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद से वो खामोश रहने लगा था। कुछ समय पहले ही उसने अपना मकान भी बेच दिया था।

तीन दिन से कमरे से बाहर नहीं निकला था मृतक

बेटे के घर बेचने के कारण मां अपनी बेटी के पास मिलने के लिए रामबाग गई हुई थी। घर पर मृतक अकेला था। पड़ोसियों के मुताबिक तीन दिन से कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था। तीन दिन से वो बाहर नहीं आया था। गुरूवार को रिश्तेदार के आने पर पड़ोसियों ने बताया कि तीन दिन से दरवाजा अंदर से लॉक है और टीवी भी ऑन है। काफी आवाज देने के बाद भी कोई बाहर नहीं आया।

मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर दरवाजा खोला तो देखा अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। मौत का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टतया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button