
जोगीवाला बैरियर चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज द्वारा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष से मारपीट का मामला सामने आया है। गुस्साए ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनके साथियों ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय कूच किया।
ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष के साथ मारपीट
घटना बीती रात बुधवार की है। जोगीवाला बैरियर में चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज कमलेश डोभाल ने ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष के साथ मारपीट की। मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेने के बाद देर रात चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन गुस्साए प्रर्दशनकारी यही नहीं थमे।
सस्पेंड करने की मांग को लेकर अड़े प्रर्दशनकारी
गुरुवार को गुस्साए ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बालियान और उनके साथी नेहरू कॉलोनी एसओ मोहन सिंह और जोगीवाला चौकी इंचार्ज कमलेश डोभाल को सस्पेंड करने की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय कूच के लिए पहुंचे। लेकिन पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हें रोक दिया।
मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रर्दशन : प्रर्दशनकारी
प्रर्दशनकारी सड़क पर ही बैठकर प्रर्दशन करने लगे। प्रर्दशनकारियों की मांग है कि जब तक नेहरू कॉलोनी एसओ मोहन सिंह और जोगीवाला चौकी इंचार्ज को सस्पेंड नहीं किया तबतक वो धरना स्थल से नहीं उठेंगे।