NainitalBig News

पानी की मोटर के जरिए की जा रही थी गैस रिफिलिंग, सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में हुआ खुलासा

हल्द्वानी में गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है पानी की मोटर के जरिए गैस रिफिलिंग की जा रही थी। सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में ये खुलासा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पानी की मोटर के जरिए की जा रही थी गैस रिफिलिंग

बताया जा रहा है सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को शिकायत मिली थी कि रामपुर रोड स्थित आईटीआई के पास कॉलोनी के एक गोदाम में अवैध रिफिलिंग का कारोबार किया जा रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंची। मौके पर कुछ लोगों द्वारा घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की रिफिलिंग अलग ही अंदाज में की जा रही थी।

पानी की तीन मोटर को कब्जे में लिया

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पानी की मोटर के जरिए यह लोग गैस की रिफिलिंग कर रहे थे। इस तरीके का मामला पहली बार सामने आया है। फिलहाल बड़ी संख्या में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर रिफिलिंग करने वाली पानी की तीन मोटर को पूर्ति विभाग ने कब्जे में लेकर सील कर दिया है।

अवैध तरीके से चल रहे गोदाम को किया सील

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से चल रहे गोदाम को भी सील किया गया है। अवैध रिफिलिंग करने वाले प्रदीप जायसवाल और उसके अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही अवैध विद्युत कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button