
अपनी मांग को लेकर शिक्षक संघ काफी समय से आंदोलन कर रहा है। इसी बीच राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा शिक्षकों की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है।
शिक्षा महानिदेशक की शिक्षक संघ से बैठक
अपनी मांगों को लेकर चल रहे शिक्षकों के आंदोलन को लेकर आज शिक्षक महानिदेशक ने राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई मांगो पर सहमति बनी है। खास बात ये है कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर जो रोक ट्रिब्यूनल कोर्ट के द्वारा लगाई गई है उस रोक को हटाने लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा ट्रिब्यूनल कोर्ट याचिका दायर की जाएगी।
ट्रिब्यूनल कोर्ट में याचिका दायर करेगा विभाग
ट्रिब्यूनल कोर्ट में रोक को हटाने के लिए शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को अधिकृत किया है। कल शिक्षा विभाग के द्वारा याचिका दायर कर दी जाएगी। इसके साथ ही बैठक में अंतर मंडलीय ट्रांसफर किए जाने का भी आदेश दो दिन के भीतर किए जाने का आश्वासन मिला है।
दो और बिंदुओं पर बनी सहमति
वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शिक्षक संघ को आश्वासन मिला है। जिसके तहत 5400 ग्रेड पे के शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किए जाने को लेकर दो दिन के भीतर आदेश जारी होने का आश्वासन दिया गया है।
इनपुट – मनीष डंगवाल