
उत्तरकाशी मोटर मार्ग से बड़ी खबर सामने आ रही है। स्कूटी सवार युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया। युवती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जिसने भी अपने सामने देखा उसकी रुह कांप गई।
युवती ने किया खुद को आग के हवाले
हादसा सुवाखुली उत्तरकाशी मोटर मार्ग का है। बताया जा रहा है युवती देहरादून से उत्तरकाशी की और जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती ने भवान बाजार से पेट्रोल और माचिस खरीदी। इसके बाद उसने स्कूटी से एक किलोमीटर तक का सफर किया। अचानक युवती ने स्कूटी रोक दी और खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत
जिस भी राहगीर ने हादसा देखा उसकी रूह कांप उठी। मृतक युवती का नाम पूर्णिमा बताया जा रहा है। राहगीरों ने युवती को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया। लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।