Big NewsNainital

नैनीताल हादसा : मृतकों के परिजनों को दी जाएगी दो-दो लाख की आर्थिक सहायता

नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सीएम धामी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मृतकों के परिजनों मिलेगी दो-दो लाख की आर्थिक सहायता

शुक्रवार को नैनीताल के छीड़ाखान-मीडार सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत के बाद से दो गांवों में मातम पसर गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

एक सड़क हादसे में उजड़ गए छह परिवार

नैनीताल में हुए हादसे में नौ लोगों की मौत से छह परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक हादसे में छह परिवार एक साथ उजड़ गए। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। तो वहीं दो सगे भाईयों की मौत से परिजनों में कोहराम है।

हादसे में मे मारे गए लोगों के नाम

हादसे का शिकार हुए मैक्स वाहन में 11 लोग सवार थे। जिसमें रमा देवी (30) पत्नी तुलसी प्रसाद, तरुण पनेरू (5) पुत्र तुलसी प्रसाद, देवीदत्त (51) पुत्र ईश्वरी दत्त, नरेश पनेरू (26) पुत्र पूरन पनेरू, राजेंद्र पनेरू (5) पुत्र तुलसी प्रसाद, धनी देवी (38) पत्नी रमेश चंद्र पनेरू निवासी डालकन्या, तुलसी प्रसाद (38) पुत्र रमेश चंद्र, शिवराज सिंह (25) पुत्र कुंवर सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह की मौत हो गई।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button