
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्क्यारा सुरंग का निरीक्षण किया। सीएम ने निर्माणाधीन टनल में हुए भू-धंसाव को लेकर जानकारी दी।
जल्द ही सभी श्रमिकों का सुरक्षित निकाला जाएगा : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चार किलोमीटर की प्रस्तावित टनल का कार्य मात्र 400 मीटर बचा है। जल्द ही सभी श्रमिकों का सुरक्षित बाहर निकाल दिया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि केंद्र की एजेंसी काम कर रही है। अंदर फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं।
सीएम ने मजदूरों के परिजनों को दिया आश्वासन
सीएम धामी ने अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों को आश्वासन दिया कि सभी को जल्द सकुशल बाहर निकाला जाएगा। सीएम ने कहा जो लोग अंदर फंसे हुए हैं। उनके लिए पाइप प्रेशर के जरिए खाने पीने के लिए सामान भेजा जा रहा है। इसके साथ ही ऑक्सीजन भी सप्लाई हो रही है।