Big NewsDehradun

देहरादून ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में बड़ा खुलासा, पढ़ें यहां

दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर ज्वेलरी शोरूम में लूट मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। देहरादून पुलिस ने घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक को बरामद कर लिया है।

घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक को किया बरामद

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। पुलिस की टीम ने घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक को सहसपुर थाने से बरामद कर लिया है।

बाइक छोड़कर फरार हो गए थे बदमाश

बता दें घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित चेकिंग के निर्देश दिए थे। सघन चेकिंग के कारण बदमाश अपनी बाइक को छोड़कर भाग गए थे। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

आरोपियों की तलाश जारी

मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि दून पुलिस ने इस घटना को चैलेंज देने वाले बदमाशो को कही से भी खोज कर लाएगी। जल्दी ही पांचों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ये है पूरा मामला

दरअसल गुरुवार को शहर के राजपुर रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती पड़ गई। बताया जा रहा है कि तकरीबन साढ़े दस बजे के आसपास पांच लोगों ने ज्वेलरी शोरूम में घुसकर गनप्वाइंट पर लगभग 10 से 15 करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट ली। बताया जा रहा है कि ये पूरा कांड महज कुछ ही मिनटों में हो गया। माल समेटने के बाद लुटेरे फरार हो गए।

ये लूट तब हुई जब राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शरीक हो रहीं थीं। पुलिस ने इस मौके पर पूरे देहरादून को छावनी में तब्दील करने का दावा किया था। वहीं दिनदहाड़े शहर के सबसे पॉश इलाके में डीजीपी दफ्तर से चंद कदमों की दूरी पर डकैती पड़ रही थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button