Big NewsNainital

छात्रसंघ चुनाव : छात्र उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, तीखी नोक-झोंक के बीच मतदान जारी

प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में मतदान के दौरान नियमों का खुलेआम उल्लघंन हो रहा है।

छात्रसंघ चुनाव में छात्र उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव के दौरान धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। कॉलेज परिसर के आसपास प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है। लेकिन इसके बावजूद उसके एबीवीपी प्रत्याशी के समर्थन में कॉलेज के बाहर छात्र नेता और एबीवीपी के कार्यकर्ता जुलूस निकाल रहे हैं।

कॉलेज के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

कॉलेज के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। बावजूद इसके छात्रसंघ चुनाव में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धारा 144 के नियमों को भी तक में रखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ नजर आ रहा है।

तीखी नोक-झोंक के बीच मतदान जारी

कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में चुनाव के दौरान हंगामा जारी है। पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोक-झोंक हो रही है। तीखी नोक-झोंक के बीच कॉलेज में मतदान जारी है। बता दें कि दोपहर दो बजे तक मतदान होगा और शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button