Big NewsNainital

रामनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

नैनीताल जिले के रामनगर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिनजों में कोहराम मच गया है।

रामनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर

रामनगर के मालधन में ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मालधन के आनंदनगर पीपलपड़ाव निवासी हरीश कुमार मजदूरी कर अपने घर को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मालधन नंबर आठ मंदिर के पास टक्कर मार दी। आस-पास मौजूद लोग घायल को अस्पताल ले गए। युवक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। काशीपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत से इलाके में मातम पसर गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button