Nainitalhighlight

विजिलेंस टीम की छापेमारी, अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

विजिलेंस की टीम ने पीआरडी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को ड्यूटी लगाने के नाम पर दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने अधिकारी के आवास की तलाशी भी ली।

10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

घटना बुधवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम को हल्द्वानी निवासी से शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार निवासी बदायूं हल निवासी कलेक्ट्रेट कालोनी से ड्यूटी लगाने का निवेदन किया था।

जिला आबकारी कार्यालय रुद्रपुर में थी ड्यूटी

प्रशासनिक अधिकारी ने शिकायतकर्ता से ड्यूटी लगाने की एवज में 15000 रुपए की मांग की । जिसके बाद 10000 रुपए में दोनों के बीच सौदा तय हुआ। बता दें अधिकारी की ड्यूटी अक्टूबर में जिला आबकारी कार्यालय रुद्रपुर में लगाई गई थी।

पारिवारिक समस्या के चलते किया था निवेदन

पारिवारिक समस्या के चलते उसने अपनी ड्यूटी गदरपुर लगाने के लिए निवेदन किया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए विजिलेंस की टीम ने प्रशासनिक अधिकारी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button