Chamolihighlight

छठवें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का क्रमिक अनशन, मार्ग सुधारीकरण समेत अन्य मांगों के लिए किया प्रदर्शन

अपर चमोली खैनुरी मार्ग के सुधारीकरण को लेकर खैनुरी के ग्रामीणों का छठवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। बता दें ग्रामीण पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

छठवें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का क्रमिक अनशन

मंगलवार को भी खैनुरी के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। वो जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने इस संबंध में डीएम को भी ज्ञापन भेजा है।

मांगें पूरी न होने पर उग्र करेंगे उग्र आंदोलन

ग्रामीणों ने कहा अगर जल्द सड़क के सुधारीकरण का काम शुरू नहीं होता है तो उन्हें अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के साथ चक्का जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इन मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन

बता दें ग्रामीणों पिछले पांच दिन से गांव के बस स्टैंड के पास क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने अपर चमोली-खैनुरी मार्ग का सुधारीकरण, सड़क को आरटीओ से पास करवाने और मार्ग को पीएमजीएसवाई से लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग भी उठाई।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button