Big NewsNainital

बैठक में आने से पहले करें होमवर्क, सीएम धामी ने अधिकारियों की लगाई क्लास

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नैनीताल में कुमाऊं के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों से होमवर्क करने के बाद बैठक में आने को कहा। बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।

बैठक में आने से पहले करें होमवर्क

सीएम धामी ने नैनीताल क्लब में कुमाऊं मंडल में गतिमान विकास कार्यों एवम सड़कों के गड्ढा मुक्त अभियान के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम धामी अधिकारियों पर भड़क गए। सीएम धामी ने अधिकारियों से बैठक में होमवर्क करने के बाद आने को कहा।

निर्देशों के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने पूरे नहीं किए काम

बता दें कि 22 जुलाई को खटीमा में वीसी का माध्यम से सीएम ने कुमाऊं के अधिकारियों को आदेश दिए थे कि आपदा मानकों का अनुपालन करते हुए सड़क निर्माणदाई संस्था प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराए जाएं।

इसके साथ ही जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव भी उपलब्ध कराए जाए। लेकिन निर्देशों के बाद भी अधिकारियों ने प्रस्ताव शासन को नहीं भेजे। जिस पर सीएम धामी ने अधिकारियों को 20 दिन के भीतर प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा।

निर्देशों के पालन ना करने पर होगी कार्रवाई

सीएम धामी ने कहा कि तय सीमा में प्रस्ताव भेजने के बावजूद अगर किसी खासहाल सड़क, जीर्ण-शीर्ण विद्यालय और आगनवाड़ी केंद्र का प्रस्ताव विभागीय अधिकारी ने नहीं भेजा है तो उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button