ChamoliBig News

जंगल गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, करीब 10 मिनट के संघर्ष के बाद ऐसे बचाई अपनी जान

चमोली में इन दिनों भालू ने आतंक मचाया हुआ है। ताजा मामला निजमुला घाटी के ईराणी गांव का है। जहां खेत में गए व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। व्यक्ति का भालू के साथ करीब 10 मिनट तक संघर्ष चला। शोर मचाने के बाद भालू मौके से भागा।

जंगल गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला

मामला शनिवार देर शाम का बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान आनंद सिंह (35) निवासी ईराणी गांव के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक आनंद शाम को सूखी लकड़ी लेने के लिए गांव के पास के ही जंगल में गया था। जंगल से लौटेते समय अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया।

10 मिनट तक किया भालू से संघर्ष

आनंद हिम्म्मत दिखाकर भालू से भीड़ गया। दोनों के बीच करीब 10 मिनट का संघर्ष चलता रहा। आनंद के शोर मचाने पर भालू वहां से भाग गया। हमले में आनंद बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।

प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रेफर

गांव से सड़क की दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें रात को ही कुर्सी पर बैठाकर चार किलोमीटर पैदल चलकर भेलताना तक पहुंचाया। जिसके बाद यहां से 108 की मदद से रात करीब दो बजे जिला अस्पताल गोपेश्वर लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीकोट रेफर कर दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button