International News

इस्राइल के मंत्री ने कहा, हमास ने जानवरों की तरह व्यवहार किया, वो भी वैसी मौत मरेंगे

इस्राइल और हमास युद्ध का आज 14 वां दिन है और इस्राइल की सेना गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इस्राइल ने साफ कहा है कि वो हमास को खत्म करके ही मानेगा। इस बीच इस्राइल के एक मंत्री ने बड़ा बयान दिया है।

इस्राइल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री एवी डाइचर ने कहा कि हमास ने जानवरों की तरह व्यवहार किया है और अब इस्राइल को मानव जानवरों की तरह मारेगा। उन्होनें कहा कि आप को हमास जैसे संगठन के खिलाफ लड़ने के लिए किसी औचित्य की जररूत नहीं है, जिसने दूसरे लोगों को जानवरों की तरह मारा हो।

अस्पताल में गिरा हमास का रॉकेट

वहीं इस्राइल के मंत्री ने दावा किया है कि गाजा के अल अहली बैपिस्ट अस्पताल में मिसाइल अटैक के लिए हमास और उसके सहयोगी जिम्मेदार थे। उन्होनें कहा कि यह घटना उस समय हपई जब अमेरिकी राष्ट्रपति तेल अवीव में उतरने वाले थे। उन्होनें कहा कि अस्पताल पर हमास द्वारा लॉन्च किया गया रॉकेट गिरा था।  

Back to top button