Big NewsPithoragarh

पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन लोग घायल

पिथौरागढ़ में मंगलवार शाम को मदकोट से मुनस्यारी जा रही एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।

पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार

पिथौरागढ़ में एक कार नियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक कार मदकोट से मुनस्यारी जा रही थी। इसी बीच कार कैठी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

कार में थे चालक समेत तीन लोग सवार

बताया जा रहा है कि कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। कैठी बैंड के पास वाहन चालक भगवान राम ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार 100 मीटर नीचे जा गिरी। चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने कार में सवार घायलों को कार से बाहर निकाला।

तीनों को आई मामूली चोटें

स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को कार से सकुशल बाहर निकालने के बाद अन्य वाहन से मुनस्यारी अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को प्राथमिक इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया। लेकिन इस हादसे में कार को काफी ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button