
नैनीताल में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दिवार से का टकराई। हादसे में बाइक में सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सामने लगे CCTV में कैद हो गया।
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दिवार से टकराई
जानकारी के मुताबिक देर रात तीन युवक बाइक में सवार होकर मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और तीनों बिजली के पोल से टकराकर दूर तक घिसटते हुए चले गए।
सड़क किनारे खड़ी तीन अन्य बाइकें क्षतिग्रस्त
इस दौरान पैदल जा रहे तीन युवक भी बाल-बाल बचे। बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी तीन अन्य बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गई।
युवकों का चल रहा अस्पताल में इलाज
हादसे के बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में तीनों युवकों को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले गए। जानकारी के मुताबिक डाॅ. हाशिम अंसारी ने बताया कि हादसे में संदीप (38), सूरज (28), सुमित (25) घायल हुए थे।
CCTV में कैद हुआ हादसा
सुमित और सूरज की हालत गंभीर देख दोनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया है। बता दें माल रोड में हुए हादसे की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई।