Entertainment

Veere The Wedding 2: ‘वीरे दी वेडिंग’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, करीना-सोनम एक बार फिर साथ आएंगे नज़र?

Veere The Wedding 2: साल 2018 में आई करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तल्सानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ काफी हिट साबित हुई थी। रिया और एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को दर्शकों का खूब यार मिला था। ऐसे में अब काफी सालों बाद फिल्म के सीक्वल की खबर कन्फर्म हुई है।

‘वीरे दी वेडिंग 2’ हुई कंफर्म

रिया कपूर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया की ‘वीरे दी वेडिंग 2’ कंफर्म है। फिल्म पर अभी काम चल रहा है। सीक्वल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की ‘फिल्म काफी अलग होगी। सीक्वल की देरी में उन्होंने कहा की वो इस फिल्म को पहले वाले पार्ट से बेहतर बनाना चाहती थी।

फिल्म की अच्छी है कहानी

‘आगे उन्होंने कहा की उन्हें पता था की ये काफी मुश्किल होगा। इसलिए वो कोई जल्द बाजी नहीं करना चाहती थी। उनके लिए वीरे डि वेडिंग ही सब कुछ है।

वो इस फिल्म से काफी जुड़ी हुई है। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। उन्हें पहली फिल्म बनाने में ख़ुशी मिली। जिसकी वजह से वो इसके सीक्वल पर भी काम कर रही है। आगे उन्होंने कहा की हां वीरे दी वेडिंग के पार्ट 2 में काम चालू है।’

नहीं हैं फिल्म की कास्ट कंफर्म

‘वीरे दी वेडिंग’ के सीक्वल पर रिया ने कन्फर्मेशन दे दिया है। लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि अफवाहें हैं की पहले पार्ट की तरह इस पार्ट में भी करीना और सोनम अभिनय करते नज़र आएंगे।

Back to top button