Nainitalhighlight

बदहाल सड़कों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओखलकांडा ब्लॉक की बदहाल सड़कों के चलते आए दिन हो रहे सड़क हादसों से नाराज ग्रामीणों ने हल्द्वानी स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

बदहाल सड़कों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

ओखलकांडा क्षेत्र से आए सैकड़ो लोगों ने सड़क, शिक्षा और चिकित्सा की विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओखलकांडा क्षेत्र की विभिन्न सड़कें जर्जर अवस्था में हैं। काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग एक साल से नहीं बन पाया है। इसके अलावा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में लापरवाही के चलते चार मौते हो चुकी हैं।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ग्रामीणों ने कहा पूरे भीमताल विधानसभा के आंतरिक मार्ग बरसात में खराब हो चुके हैं जिनको अब तक ठीक नहीं किया गया है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ो लोगों ने कहा यदि जल्द उनके क्षेत्र में मूलभूत व्यवस्थाओं का विकास नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

अधिकारियों को दिए निर्देश

मामले का संज्ञान लेते हुए नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क के पेचवर्क का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सीएमओ को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button