Big NewsPithoragarh

कल एक दिवसीय दौरे पर देवभूमि आएंगे पीएम मोदी, 4200 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

पीएम मोदी कल एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में जाएंगे। पिथौरागढ़ के गुंजी में पीएम आदि कैलाश के दर्शन करेंगे तो वहीं अल्मोड़ा के जागेश्वर में बाबा जागनाथ के दर्शन भी करेंगे।

कल देवभूमि आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे। पीएम मोदी अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी करीब 9.30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। जहां वे गुंजी गांव के स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वो स्थानीय कला और उत्पादों की एक प्रदर्शनी का दौरा भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मुलाकात करेंगे।

बाबा जागनाथ के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगे। जहां वो बाबा जागनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि जागेश्वर धाम के बारे में मान्यता है कि ये पहला मंदिर है जहां लिंग के रूप में शिव की पूजा की परंपरा शुरू हुई थी। ये मंदिर लगभग 2500 वर्ष पुराना है।

4200 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

पीएम मोदी अल्मोड़ा के बाद वापस पिथौरागढ़ आएंगे। जहां पर वो दोपहर करीब 2:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी उत्तराखंड को 4200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम पिथौरागढ़ में सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button