
उधमसिंह नगर के किच्छा में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कच्ची शराब के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने बताया कि गुरजीत कौर निवासी नानकमत्ता को ग्राम बरा से 26 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही टीम ने गुरदेव सिंह निवासी बंगाली कॉलोनी पुलभट्टा को शंकर फार्म शिव मंदिर के पास से बाइक से 30 लीटर कच्ची शराब ले जाते हुए पकड़ा है।
दो आरोपी मौके से फरार
वहीं बरा में टीम ने कच्ची शराब बनाते हुए तहीम निवासी गऊघाट किच्छा को पकड़ा है। आरोपी के पास से रबड़ की ट्यूब में रखी 50 लीटर कच्ची शराब और एक ड्रम बरामद किया है। इस दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
फरार हुए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र सिंह और उसका भाई सुरजीत सिंह निवासी घेरा फार्म के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बरामद हजारों लीटर शराब को नष्ट कर दिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।