Dehradunhighlight

Dehradun crime news: घर में घुसकर चाकू की नोंक पर दिया था लूट को अंजाम, आरोपित गिरफ्तार

Dehradun crime news: देहरादून के जीएमएस रोड में स्थित मोहितनगर में महिला से चाकू की नोंक पर लूट को अंजाम देने वाले आरोपित को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोप चार दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था।

लूट को अंजाम देने वाला शातिर गिरफ्तार

आरोपी की पहचान अंकित ठाकुर उर्फ गटर (29) पुत्र अनिल ठाकुर निवासी शास्त्री नगर के रूप में हुई है। आरोपित पर पहले से ही गैंगस्टर व कई अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। बता दें अंकित ठाकुर अभी तक पांच बार जेल जा चुका है।

पुलिस ने आरोपित के पास से तीस हजार की नगदी और लुटा हुआ सामान बरामद कर लिया है। आरोपित ने बताया की वो महिला के घर शाम के वक्त ही घुस गया था और तब से वहीं छिपा हुआ था। रात होते ही उसने वारदात को अंजाम दिया।

ये है पूरा मामला

घटना सोमवार रात थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंर्तगत जीएमएस रोड स्थित मोहितनगर की है। महिला उरेड़ा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात हैं। बदमाशों न महिला को चाकू का डर दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button